बिलासपुर: जिले के गनियारी गांव के एक तालाब में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के तालाब में हजारों लीटर कच्ची शराब और महुआ लहान छुपा कर रखा गया था. यह तालाब अवैध शराब के व्यवसायियों द्वारा शराब छिपाने के लिए उपयोग किया जा रहा था.
तालाब में लगभग 6,000 किलो महुआ लहान और 700 लीटर देशी महुआ शराब पानी के नीचे छिपाई गई थी. जब जिला आबकारी विभाग को इस अवैध गतिविधि की सूचना मिली, तो टीम ने तालाब की गहराई में जाकर जांच की. जांच के दौरान, उन्होंने देखा कि तालाब पूरी तरह से शराब के भंडारण के लिए इस्तेमाल किया गया था, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
आबकारी विभाग की कार्रवाई
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के बाद तखतपुर इलाके में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, गनियारी में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था, और आबकारी विभाग इस पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. हालांकि, नए-नए मामले सामने आने के कारण कार्रवाई करना विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है.
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान
वर्तमान में, आबकारी विभाग की टीम ने तालाब और उसके आस-पास की जमीन से छुपाए गए 700 लीटर कच्ची शराब और 6,000 किलो से अधिक महुआ लहान को बरामद कर लिया है और ज़ब्त कर लिया है. यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
Tags: Bilaspur news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 14:11 IST