Tuesday, November 12, 2024
Homeमध्यप्रदेशUjjain News: ईद मिलादुन्नबी पर निकला दाऊदी बोहरा समाज का जुलूस, स्काऊट...

Ujjain News: ईद मिलादुन्नबी पर निकला दाऊदी बोहरा समाज का जुलूस, स्काऊट बैंड आकर्षण का केन्द्र


ईद मिलादुन्नबी पर निकला दाऊदी बोहरा समाज का जुलूस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दाऊदी बोहरा समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर विशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस कमरी मार्ग स्थित मजार-ए-नजमी परिसर से प्रारंभ हुआ, जो कमरी मार्ग, ढाबारोड, मिर्जानईम बेग, तेलीवाड़ा चौराहा, निकास चौराहा, खजूरवाली मस्जिद, केडी गेट होता हुआ कमरी मार्ग पहुंचा।

Trending Videos

जुलूस में समाज के स्काऊट बैंड आकर्षण का केन्द्र रहे, जिसमें बुरहानी गार्ड (बीजीआई) स्काऊट, टोलोबा (टीकेएम) स्काऊट, नजमी स्काऊट बैंड सामाजिक एवं देश भक्ति की धुन बजाते ताल से ताल मिलाकर चल रहे थे। जुलूस में घोड़ा बग्गी जिसमें समाज के छोटे-छोटे बच्चे सामाजिक वेषभूषा में बैठे हुए थे। बोहरा समाज के पदाधिकारी जो समाज में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं, घोड़े पर सवार थे।

चल समारोह में पांच अंजुमन के पदाधिकारी कतारबद्ध चल रहे थे। जुलूस में सामाजिक माहौल के अलावा सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट्स का भी प्रदर्शन किया गया था। जिसमें आने वाली पीढ़ी को स्पोर्ट्स के प्रति जागरूक कर सके। जो इंसान की सेहत पर असर करती है। जिसमें फुटबाल, क्रिकेट, सायकलिन एवं स्काटिंग का प्रदर्शन किया गया। चल समारोह में तैयबी स्कूल के बच्चे बड़ी संख्या में हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे। चल समारोह का जगह जगह स्वागत किया गया।

यह रहे मौजूद

उज्जैन बोहरा समाज के पीआरओ शेख अली असगर मोअय्यदी ने बताया कि जुलूस में पांचों अंजुमन के आमिल जिसमें शहर आमिल शेख मोई़ज भाई सुनेल वाला, सैफी मोहल्ला आमिल शेख मुर्तजा भाई, तैयबी मोहल्ला आमिल शेख मोहम्मद भाई वर्धावाला, इब्राहिम मोहल्ला आमिल शेख शब्बीर भाई बूंदीवाला, हकीमी मोहल्ला आमिल शेख खोजेमा भाई मजार-ए-नजमी एवं तैयबी स्कूल के सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

ईद मिलादुन्नबी पर निकला दाऊदी बोहरा समाज का जुलूस, स्काऊट बैंड आकर्षण का केन्द्र

ईद मिलादुन्नबी पर निकला दाऊदी बोहरा समाज का जुलूस, स्काऊट बैंड आकर्षण का केन्द्र

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments