Google Image | एसडीआरएफ ने रेस्क्यू चलाकर घायलों को सड़क तक पहुंचाया
Noida News : नोएडा से मसूरी घूमने गए 6 युवकों की कार गहरी खाई में गिरी है। घटना के दौरान कार में ड्राइवर समेत 6 लोग सवार थे, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसा सुबह 5 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। इनमें तीन लोग नोएडा और बुलंदशहर के थे।
कब और कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे पर एक टाटा टियागो कार ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और फायर सर्विस व एसडीआरएफ को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कार में फंसे सभी 06 व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला गया। कार सवार नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे। घटना में 2 युवकों की मृत्यु हो गयी, जबकि 4 अन्य कार सवार घायल है, जिन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया है। हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है।
दो की मौत चार घायल
एसडीआरएफ का कहना है कि घटना कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास हुई। टाटा टियागो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू चलाकर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 06 लोग सवार थे। इनमें से 3 लोग खुद वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे, जिनमें मामूली चोटें आई थीं। बाकि तीन युवक दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे हुए थे। खाई में उतरकर 1 घायल व्यक्ति को बाहर निकाला और 2 शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
पर्यटकों की पहचान
1- अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 , नोएडा, जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब- 32 वर्ष (driver मृतक)
2 – गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष (घायल)
3 – अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र -31 वर्ष (मृतक)
4 – राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश , उम्र करीब -30 वर्ष ।(घायल)
5 – मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र- 28 वर्ष (घायल)
6 – सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर उम्र 27 वर्ष (घायल)