Wednesday, November 13, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडास्मार्टफोन के साथ चिप का हब बनेगा नोएडा : ताइवान की...

स्मार्टफोन के साथ चिप का हब बनेगा नोएडा : ताइवान की कंपनी लगाएगी सेमीकंडक्टर बनाने का प्लांट

Google Image | Symbolic Image




Noida News : स्मार्टफोन के उत्पादन में उत्तर प्रदेश के साथ देश का सबसे बड़ा हब बनने के बाद अब नोएडा सेमीकंडक्टर बनाने के मामले में भी हब बनेगा। ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन और आईटी सर्विस प्रोवाइडर एचसीएल के ज्वाइंट वेंचर को नोएडा में जमीन आवंटित की गई है। दोनों कंपनियां मिलकर नोएडा में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए प्लांट लगाएगी। 

असेंबलिंग और टेस्टिंग होंगी नोएडा में 

फॉक्सकॉन और एचसीएल के ज्वाइंट वेंचर को यमुना अथॉरिटी के क्षेत्र में जमीन का आवंटन हुआ है। यह जमीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक है। संयुक्त रूप से कंपनी इस जगह पर सेमीकंडक्टर आउटसोर्स्ड असेंबली एंड टेस्टिंग प्लांट लगाएगी। यानी इस प्लांट में सेमीकंडक्टर की जांच और R&D के साथ सेमीकंडक्टर की असेंबलिंग की जाएगी। 

37.2 मिलियन डॉलरका निवेश करेगी फॉक्सकॉन

फॉक्सकॉन और एचसीएल की संयुक्त कंपनी में ताइवान की कंपनी 37.2 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। जिसके बदले ज्वाइंट वेंचर में उसके पास 40 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।  बाकी 60 फीसदी हिस्सेदारी एचसीएल के पास रहेगी। यह संयुक्त कंपनी भारत में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए बनाई गई है। इससे पहले फॉक्सकॉन ने वेदांता के साथ मिलकर भारत में सेमीकंडक्टर बनाने की योजना तैयार की थी, जो किन्हीं कारणों से पूरी नहीं हो सकी थी। 

स्मार्टफोन उत्पादन का हब है नोएडा

नोएडा पहले ही ना सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि देश में स्मार्टफोन इंडस्ट्री का हब बना हुआ है। यहां सैमसंग, वीवो, ओप्पो समेत कई स्मार्टफोन कंपनियों के प्लांट लगे हुए हैं।  फॉक्सकॉन और एचसीएल का संयुक्त प्लांट लगने से नोएडा सेमीकंडक्टर के मामले में भी हब बनेगा। सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार पहले से ही विशेष ध्यान दे रही है और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं का ऐलान कर चुकी है। 

नोएडा में है एचसीएल का मुख्यालय 

एचसीएल के लिए नोएडा नया नाम नहीं है, बल्कि नोएडा पहले से ही एचसीएल के लिए विशेष रहा है। यहां कंपनी का हेडक्वार्टर है। इसी कारण एचसीएल प्रस्तावित सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए बाकी विकल्पों के बजाय नोएडा पर फाेकस कर रही है। नोएडा में पहले से कंपनी की उपस्थिति से नए वेंचर के तहत काम करना आसान होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments