Thursday, September 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाहेल्थकेयर जगत से बड़ी खबर : नोएडा में जेपी के अस्पतालों में...

हेल्थकेयर जगत से बड़ी खबर : नोएडा में जेपी के अस्पतालों में दिखेगी मैक्स की ब्रांडिग, लक्षदीप समूह भी होगा हिस्सेदार 

Google Photo | जेपी अस्पताल




Noida News : मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (एमएचआईएल) ने हाल ही में लक्षदीप समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जो अब कॉर्पोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से गुजर रहा है। लक्षदीप ग्रुप जेपी हेल्थकेयर लिमिटेड (जेएचएल) के अल्टीमेट प्रमोटर ग्रुप है। इस समझौते और प्रस्तावित अधिग्रहण के साथ एमएचआईएल के पास जेएचएल में एक नियंत्रित हिस्सेदारी होगी। जिसमें इसकी प्रमुख संपत्ति के रूप में नोएडा में 500 बेड का जेपी अस्पताल शामिल है।

कंपनी ने कहा

समझौते के दौरान कंपनी ने बताया कि समझौते के तहत जेएचएल के वित्तीय देनदारों काे भुगतान करने के लिए एमएचआईएल लोन लेगा। समझौते के तहत एमएचआईएल की जेएचएल में 64 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी। यह अधिग्रहण 1,660 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर आधारित है।

नोएडा सहित कई जगह हैं जेपी के अस्पताल 

जेपी के दो अस्ताल इस समय चल रहे हैं। इसमें 500 बेड का अस्पताल नोएडा में और 200 बेड वाला अस्पताल बुलंदशहर में है। ये दोनों अस्पताल 18 एकड़ और 5.75 एकड़ जमीन पर बने हुए हैं। इसके अलावा जेपी का एक और अस्पताल अनूपशहर में 2.35 एकड़ में है। 100 बेड वाला यह अस्पताल अभी चालू नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments