Thursday, September 19, 2024
Homeदिल्ली2025 तक 16 राज्यों में 21 NH और एक्सप्रेसवे बनकर होंगे तैयार...

2025 तक 16 राज्यों में 21 NH और एक्सप्रेसवे बनकर होंगे तैयार : जानिए यूपी और एनसीआर को क्या फायदा होगा  


Dehi News : अगर आप भी लंबी दूरी तय करने के लिए एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने के शौकीन हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा देश भर में 21 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा हैं। जिनमें दिल्‍ली-देहरादून, दिल्‍ली-अमृतसर, कानपुर-लखनऊ समेत 9 एक्‍सप्रेसवे पर वाहन जल्‍द ही फर्राटा भरते दिखाई देंगे। मंत्रालय द्वारा इन एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा कर इनके ख्चालू करने की समय सीमा तय कर दी है।

21 ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेसवे का हो रहा हैं निर्माण  
सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा साल 2022 से अब तक देशभर में कुल 21 ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेसवे का निर्माण करवाया जा रहा हैं। इन एक्‍सप्रेसवे की कुल लंबाई 8288 किलोमीटर है। जिनमें से 9 एक्‍सप्रेसवे मार्च 2025 तक बनकर तैयार हो जाएंगे और इन्हें वाहनों के आवागमन के लिए चालू कर दिया जाएगा। इन 9 एक्सप्रेसवे की लंबाई 2777 किलोमीटर है।

इन एक्‍सप्रेसवे वे दौड़ रहे हैं वाहन 
सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा 2022 में 21 ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इनमें से अहमदाबाद झ्रधोलेरा, बेंगलुरू-चेन्‍नई, दिल्‍ली अमृतसर-कटरा, कानपुर-लखनऊ और अंबाला कोटपुतली एक्‍सप्रेसवे का निर्माण हो चुका हैं। इन एक्सप्रेसवे पर वाहन दौड़ भी रहे हैं।

ये एक्सप्रेसवे मार्च 2025 तक होंगे तैयार 
सड़क परिवहन मंत्रालय ने बताया कि हैदराबाद- विशाखापट्टनम, यूआर सेकेंड, दिल्‍ली-सहारनपुर-देहरादून और नागपुर-विजयवाड़ा, कोटा-उज्‍जैन- इंदौर, एक्सप्रेसवे का काम चल रहा हैं। इन सभी एक्सप्रेसवे को मार्च 2025 तक तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मंत्रालय के अनुसार बेंगलुरू-विजयवाड़ा और वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्‍सप्रेसवे 2026-27 तक तैयार हो जाएंगे। बचे हुए एक्‍सप्रेसवे 2025-26 तक तैयार हो जाएंगे।

यह हैं 21 एक्‍सप्रेसवे की लिस्ट 
दिल्‍ली-मुंबई, अहमदाबाद झ्रधोलेरा, बेंगलुरू-चेन्‍नई, दिल्‍ली झ्र अमृतसर-कटरा,कानपुर-लखनऊ, अंबाला कोटपुतली,अमृतसर-जामनगर, रायपुर-विशाखापट्टनम, हैदराबाद-विशाखापट्टनम, यूआर सेकेंड, चित्‍तौड़ थैचूर, बेंगलुरू रिंग रोड, दिल्‍ली-सहारनपुर-देहरादून, दुर्ग रायपुर-आरंग, सूरत-नासिक-अहमदाबाद सोलापुर, सोलापुर-कुरनूल-चेन्‍नई, इंदौर-हैदराबाद, कोटा-इंदौर, बेंगलुरू-विजयवाड़ा, वाराणसी-रांची-कोलकाता और नागपुर-विजयवाड़ा एक्‍सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments