सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले में खेत में काम कर रही एक गर्भवती सर्पदंश का शिकार हो गई। काम करते वक्त यहां उसे सांप ने डस लिया। गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए पहले पांढुर्णा अस्पताल और नाजुक स्थिति में नागपुर ले जाया गया। यहां स्थिति गंभीर होने पर डाक्टरों ने गर्भवती का प्रसव कराया, जिसमें गर्भ में पल रहे नवजात ने दम तोड़ दिया।
वहीं, महिला को वापस पांढुर्णा लाया जा रहा था। जहां महिला भी रास्ते में दुनिया से रुखसत हो गई। इस खबर के बाद क्षेत्र में मातम की स्थिति नजर आई। जानकारी में पुलिस ने बताया कि पांढुर्णा तहसील के ग्राम धनोरा मेट निवासी रवि धुर्वे की तीस वर्षीय गर्भवती पत्नी पार्वती धुर्वे खेत में काम कर रही थी, तभी उसे सांप ने डस लिया। पार्वती को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उसे उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया। यहां डाक्टरों की टीम ने गर्भवती का प्रसव कराया। लेकिन गर्भ में पल रहे नवजात को नहीं बचाया जा सका।
महिला ने मृत बेटी को जन्म दिया। इसके बाद पार्वती का उपचार चलता रहा। लेकिन बुधवार देर शाम उसने भी दम तोड़ दिया। परिजन पार्वती के शव को लेकर पांढुर्णा पहुंचे। जहां पुलिस ने उसका पोस्टमॉर्टम करा लिया है। प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पार्वती के पति रवि के अनुसार मौत जहरीले सांप के काटने से हुई है।