Wednesday, January 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में 30 सालों से ये परिवार करता आ रहा है गणेश...

रायपुर में 30 सालों से ये परिवार करता आ रहा है गणेश प्रतिमाओं को तैयार

रायपुरः गणेश चतुर्थी पर्व को कुछ ही दिन शेष है. पूरे देश समेत राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. देवों में प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश के उत्सव को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही गणेशोत्सव समिति ने चौक-चौराहों में पंडाल लगाना शुरू कर दिया है. वहीं, मूर्तिकारों ने विघ्नहर्ता के प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. रायपुर के माना इलाके के मूर्तिकार इस काम में अभी दिन-रात सपरिवार लगे हुए हैं. छोटी-बड़ी मूर्तियों को सजाने का काम चल रहा है. इनके यहां छोटे मूर्तियों के अलावा बड़े – बड़े मूर्तियों का ऑर्डर रहता है. इस वर्ष सबसे बड़ा 15 फिट का गणेश मूर्ति तैयार किया गया है.

रायपुर के माना स्थित महाकाली मूर्तिकला केंद्र के मिथुन विश्वास ने बताया कि उनकी मूर्ति कला केंद्र माना के प्राइमरी स्कूल के बाजू में ही है. उनका कहना है गणेशोत्सव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे मूर्तियों को अंतिम रूप देने का काम तेजी से चल रहा है. मिथुन और उनके परिवार विगत 30 वर्षों से मूर्ति बनाने का काम करते हैं. अभी उनकी तीसरी पीढ़ी मूर्ति बनाने का काम कर रही है. यहां आपको कुल 85 अलग अलग मॉडल में गणेश जी की मूर्तियां मिल जाएंगी. मूर्तियों को इतने बेहतरीन तरीके से पिरोया गया है. मानो जीवंत रूप से गणपति जी के साक्षात दर्शन हो रहे हैं.

कार्टून कैरेक्टर में भी बाल गणेश
मिथुन ने आगे बताया कि 85 अलग अलग मॉडल में कृष्ण रूप, शंकर भगवान रूप समेत कई डिजाइन में हैं. डिमांड के आधार पर यूनियन डिजाइन और कार्टून कैरेक्टर में भी बाल गणेश की मूर्ति मिल जाएंगी. इसके अलावा लालबाग का राजा के रूप में भी गणेश प्रतिमा तैयार किया गया है. इस वर्ष इनके द्वारा सबसे बड़ा गणेश मूर्ति 15 फिट बनाया गया है. जो शिवाजी महाराज के रूप में है. जो कि महासमुंद में स्थापित किया जाएगा. इस 15 फिट वाले गणेश मूर्ति की कीमत 91 हाजर रुपए है. इसके अलावा और बड़ी मूर्ति है जिसमें गणेशजी के साथ रिद्धि सिद्धि के साथ मोर के ऊपर बैठे हुए हैं. इस मूर्ति की कीमत 95 हजार रुपए है. जो रायपुर के बांसटाल में स्थापित होगा.

FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 08:47 IST

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments