Wednesday, January 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़कहीं तेज बारिश तो कहीं खिली रही धूप, छतीसगढ़ में मौसम की...

कहीं तेज बारिश तो कहीं खिली रही धूप, छतीसगढ़ में मौसम की आंख मिचौली जारी, जानिए आज का अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं. बुधवार को खंड वर्षा हुई. दिन में कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई और कई जगहों में धूप खिली दिखी. सुबह 10 बजे रायपुर के कोटा इलाके में तेज बारिश हुई. वहीं गुढ़ियारी में धूप खिली रही. इसी तरह शाम पचपेड़ी नाका क्षेत्र में तेज बारिश हुई. अन्य इलाकों में बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गरज चमक के साथ वज्रपात की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक सबसे अधिक वर्षा कोंडागांव जिले के धनोरा में 20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री बलरामपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया. वहीं लाल बहादुर नगर, सरोना – 20 मिमी नानगुर, कोंटा, जगदलपुर, माकड़ी जगरगुंडा, मोहला, दोरनापाल, डौंडी मर्री बंगला देवरी – 10 मिमी तथा कुछ स्थानों पर इससे कम वर्षा हुई.

यह बना हुआ है सिस्टम
मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के मुताबिक समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका पूर्व – मध्य बंगाल की खाड़ी तक गुज़र रही है तथा औसत समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक फैली है. उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर कतरनी क्षेत्र बना हुआ है. एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और आस-पास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किलोमीटर के मध्य स्थित है तथा ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.

इसके प्रभाव में 05 सितंबर 2024 तक, पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है. एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी बांग्लादेश और आस- पास के इलाकों में औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किलोमीटर के मध्य स्थित है. जिसकी वजह से आज प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. रायपुर में बुधवार को गरज़ चमक के साथ वर्षा की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 25 डिग्री के आसपास रह सकता है.

Tags: Chhattisagrh news, Local18, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments