Thursday, September 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों होंगी सम्मानित, दुर्ग की दिव्यांग शिक्षिका...

शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति के हाथों होंगी सम्मानित, दुर्ग की दिव्यांग शिक्षिका ने रचा इतिहास

जांजगीर चांपा:- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खेदामारा की दिव्यांग शिक्षिका के. शारदा को आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इसके पहले भी शिक्षक के. शारदा को 2023 में शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हो चुकी है.खेदामारा सरकारी स्कूल की दिव्यांग शिक्षिका के. शारदा का चयन नेशनल जूरी ने तीन वजह से किया है. के. शारदा बताया कि उन्होंने पहली से आठवीं तक के बच्चों की गणितीय शिक्षा को विकसित करने के लिए क्यूआर अंक वाली गणित पुस्तिका बनाई.

नैतिक कहानियों पर आधारित पुस्तकें लिखी. 15 बुक्स लिख चुकी है. शिक्षिका के. शारदा ने बताया कि एआर टेक्निक का उपयोग शुरू किया. इसमें डिजिटल सामग्री का निर्माण किया और अपना खुद का वेबसाइट बनाई. जिसमें ब्लॉगिंग के साथ-साथ वीडियो भी बच्चे देख कर पढ़ और सीख सकते हैं.और बताया की अरगुमेंटेड रीयल्टी बेस्ड टीचिंग, डिजिटल टीएलएम और कम लागत के 100 से अधिक टीएलएम का निर्माण पॉडकास्ट टीचिंग, स्टोरी पर काम किया.

ऑनलाइन और मोहल्ला कक्षाओं की शुरुआत
शिक्षिका के. शारदा बताती हैं कि नई शिक्षा नीति के तहत बहुभाषा को बढ़ावा देने के लिए पुस्तक का निर्माण किया, इन पुस्तकों में नैतिक शिक्षा की कहानी पुस्तक का अंग्रेजी, छत्तीसगढ़ी में अनुवाद साथ ही साथ हल्बी में एक पुस्तक का निर्माण किया साथ ही बच्चों की प्रेरणास्रोत शिक्षिका के शारदा बताती हैं कि कोविड काल के दौरान उनकी सोच बदली. ऑनलाइन और मोहल्ला कक्षाओं की शुरुआत की. cgschool.in पर 270 से अधिक वीडियो अपलोड किया. जिसमें छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग द्वारा 200 वीडियो को अप्रूवल प्राप्त हुआ.

बेस्ट टीएलएम को लेकर पुस्तक का निर्माण किया है

शिक्षिका के शारदा बताती है कि दुर्ग जिले के स्कूली बच्चों की महाराष्ट्र और गुजरात के स्कूलों से कनेक्टिविटी बनाई. जिससे वे संस्कृति से अवगत हुए. इसी तरह उन राज्यों के बच्चों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति जानी, जैसे पंथी नृत्य और बथुकम्मा उत्सव आदि राज्य के पीएलसी के लिए तीन बुक बनाए, शारदा ने राज्य पीएलसी के लिए 3 बुक का निर्माण किया. जिसमें खिलौना पुस्तक, भाषा एवं गणितीय कौशल तथा राज्य स्तर पर टीएलएम पुस्तक शामिल है, 33 जिलों के शिक्षकों के बेस्ट टीएलएम को लेकर पुस्तक का निर्माण किया है.

Tags: Chhattisagrh news, Local18

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments