जांजगीर चांपा:- महिलाएं और लड़कियों के ऊपर लगातार हो रहे अपराध को रोकने और कम करने के लिए महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न जैसे मामलों पर लगाम लगाने और पूरे भारत में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है. जिसे सी-बॉक्स नाम दिया गया है.
इस सी- बॉक्स पोर्टल से किसी भी स्तिथि में और कही भी वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न जैसे मामलों पर लगाम लगाने और महिलाओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया है, इस पोर्टल पर सरकारी और गैर-सरकारी दोनों ही कार्यस्थल पर होने वाले उत्पीड़न की शिकायत की जा सकेगी, शिकायत मिलने पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. साथ ही इस पोर्टल से महिलाओं को मार्गदर्शन और सहायता मिलेगा, जानिए सी-बॉक्स पोर्टल में महिलाएं कैसे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगी.
महिलाएं ऐसे कर सकती हैं ऑनलाइन शिकायत
महिलाएं सी- बॉक्स पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत करने के लिए सबसे पहले https://shebox.wcd.gov.in/ पोर्टल पर जाएं, उसके बाद होम पेज पर लाल कलर में रजिस्टर योर कंप्लेंट ( Ragister your Complaint) का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करने के बाद आप रजिस्टर कंप्लेंट (Ragister Complaint) पेज पर पहुंच जाएंगी, कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन पेज पर प्रक्रिया शुरू करने के लिए ‘रजिस्टर कंप्लेन करें’ पर क्लिक करें, यहां दो ऑप्शन मिलेगा – सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिस और स्टेट गवर्नमेंट ऑफिस, आपको अपने ऑफिस के अनुसार चुनाव करना है, अब पर्सनल डिटेल फिल करने का ऑप्शन आएगा.
जिसमे आप अपनी जानकारी देंगे. और अपनी शिकायत के बारे में बताएंगे.पोर्टल पर आपके द्वारा मिली ऑनलाइन शिकायतों पर अफसर तुंरत एक्शन लिया जाएगा. पोर्टल आपको शिकायत प्रक्रिया के जरिए मदद करने के लिए एक गाइड प्रदान करता है, सी-बॉक्स पोर्टल यौन उत्पीड़न की शिकायतों को संभालने वाली आंतरिक समितियों और स्थानीय समितियों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए एक केंद्रीय केंद्र के रूप में कार्य करता है.
Tags: Chhattisagrh news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 11:05 IST