Thursday, September 19, 2024
Homeमध्यप्रदेशDamoh News: किराना सामग्री बेचकर आ रहे व्यापारी को डंडा मारकर हजारों...

Damoh News: किराना सामग्री बेचकर आ रहे व्यापारी को डंडा मारकर हजारों की लूट, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत


जानकारी देता पीड़ित
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दमोह जिले के मडियादो थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास बुधवार रात किराना व्यापारी के साथ बाइक सवार युवकों ने डंडा मारकर हजारों रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने रात में ही मडियादो थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मडियादो पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

Trending Videos

हटा तहसील निवासी 36 वर्षीय किराना व्यापारी प्रदीप जैन ने बताया कि वह दोपहर में हटा और मडियादो थाना क्षेत्र के बीच पड़ने वाले गांव पांडाझीर, धूमा, देवरी, चकरदा आदि गांव में अपनी ओमनी कार से किराना सामग्री बेचने आए थे। रात में लौटते समय देवरी गांव से कुछ दूर एक पुलिया किनारे दो अज्ञात बाइक सवार खड़े थे। पुलिया के नजदीक पहुंचते ही उन्होंने मेरी गाड़ी रोकी और गुटका मांगा और कार से उतरने कहा। जैसे ही मैं नीचे उतरा एक युवक ने मेरी गर्दन पकड़ ली और दूसरे ने मेरे जेब में रखे लगभग 35,000 रुपये निकाल लिए। जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो दूसरे युवक द्वारा मेरे पैरों में डंडे मार दिए गए और एक डंडा मेरी गाड़ी में भी मारा और आरोपी भाग गए।

घटना की जानकारी पीड़ित युवक ने अपने परिजनों को दी। पीड़ित अपने परिजनों के साथ मडियादो थाने पहुंचा, जहां उसने अपनी शिकायत दर्ज कराई। युवक के द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद मडियादो थाना प्रभारी बृजेश पांडे द्वारा तत्काल पुलिस टीम संबंधित क्षेत्र में भेज दी गई, ताकि घटना की सत्यता पता चले और आरोपियों को पकड़ा जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments