Tuesday, November 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़आखिर कितनी निर्भया चाहिए, सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर साधा निशाना

आखिर कितनी निर्भया चाहिए, सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर साधा निशाना

रायपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया की राष्ट्रीय चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत ने महिला सुरक्षा मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आज इस देश में आधी आबादी के लिए कोई जगह भी नहीं बची है. आज पूरा देश सदमे में है. पश्चिम बंगाल में जो हुआ उसके साथ ही देश भर में जो हो रहा है, वो सत्ता के संरक्षण में हो रहा है. आखिर उन्हें कितनी निर्भया चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चाहे रायगढ़ में सामूहिक रेप की घटना हो, रायपुर में बस स्टैंड में बलात्कार की घटना हो, कोंडागांव की घटना में 20-20 दिन तक एफआईआर नहीं लिखी जाती. सरकारें क्या कर रही हैं.

रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस हुई. इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई नेता मौजूद थे. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि छत्तीसगढ़ भी महिलाओं के लिए असुरक्षा से अछूता नहीं. रायपुर और भिलाई में दुष्कर्म के मामले सामने आए है.

सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कई शहरों में महिलाओं से ज्यादती के मामले सामने आए है. सरकार दुराचारी को बचाने में जुट जाती है. पीड़ित महिला को दर दर भटकना पड़ता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 8 महीने में 600 से अधिक रेप हुए हैं. प्रदेश में 3000 अपराध महिलाओं के खिलाफ हुए है. महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Jagdalpur News: जगदलपुर के कोलावल बालिका आश्रम में फैली बीमारी, 1 बच्ची की मौत, 10 बच्चे बीमार 

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सरकार इन मामलों में पर्दा डालने का काम कर रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है. आधी आबादी के साथ दुष्कर्म पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.

Tags: Chhattisgarh Congress, Chhattisgarh news, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments