Tuesday, November 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुर के कोलावल बालिका आश्रम में फैली बीमारी, 1 बच्ची की मौत

जगदलपुर के कोलावल बालिका आश्रम में फैली बीमारी, 1 बच्ची की मौत

श्रीनिवास नायडू

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कोलावल बालिका आश्रम में बीमारी फैल गई है. आश्रम की एक बच्ची की मौत भी हो गई है. अभी भी 8 से 10 बच्चे बीमार बताए जा रहे हैं. फिलहाल सभी बीमार बच्चों को बकावंड सीएचसी में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बालिका आश्रम में 50 बच्चे पढ़ते हैं. अब आश्रम में फैली बीमारी से हड़कंप मच गया है.

बीमार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से बकावंड लगा गया है. घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारियों की टीम गांव पहुंची. बीमार सभी बच्चों का मलेरिया और डेंगू टेस्ट भी कराया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम आश्रम पहुंच गई है और दूसरे बच्चों की जांच की जा रही है. बकावण्ड ब्लॉक के कोलावल आश्रम का ये पूरा मामला है.

बच्चे हुए थे फूड पॉइजनिंग का शिकार

हालही में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के धरमपुरा स्थित एकलव्य विद्यायल के बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए थे. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात बच्चों ने खाना खाया था. इसके बाद शुक्रवार सुबह से ही कई बच्चे एक के बाद एक बीमार पड़ने लगे. फिलहाल 3 दर्जन से ज्यादा बच्चे उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं. सभी को एंबुलेंस से महारानी अस्पताल लाया गया.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में फिर एक्टिव होगा मानसून, बस्तर में होगी झमाझम बारिश, सुकमा में ऐसा रहेगा मौसम

बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी और एसी ट्राइबल के अधिकारी एक्लव्य विद्यालट के हॉस्टल पहुंच गए थे. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

Tags: Bastar news, Chhattisgarh news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments