Monday, September 16, 2024
Homeमध्यप्रदेशSagar News: हाईवे के गड्ढों ने ली जान, कंटेनर की चपेट में...

Sagar News: हाईवे के गड्ढों ने ली जान, कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार सरपंच पति की मौत


सागर दुर्घटना मैं मृत बाइक सवार

विस्तार


सागर जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 44 पर रजौआ गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसे रोड क्रॉस करते समय पीछे से कंटेनर वाहन ने टक्कर मार दी थी। युवक बम्होरी हुड्डा ग्राम पंचायत के सरपंच का पति था। 

Trending Videos

दरअसल, नेशनल हाईवे 44 पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन इस मार्ग पर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही दो दिन पहले रजौआ गांव के पास ट्रैक्टरों से भरा एक कंटेनर गड्ढे को बचाने के चक्कर में बीच सड़क पर पलट गया था। इसके कारण एक तरफ का सड़क मार्ग बंद हो गया था। हाईवे पर दोनों तरफ के वाहन एक तरफ की ही सड़क से आ-जा रहे थे। दो दिनों से कंटेनर सड़क पर ही पड़ा था। जिसे बुधवार को उठाया जा रहा था। कंटेनर में भरे ट्रैक्टरों को ट्रक में लोड करने का काम चल रहा था।

इसी दौरान रजौआ गांव के पास स्थित ढाबे से खाना खाकर लौट रहे सरपंच पति निजाम सिंह पिता आसाराम सिंह दांगी (39) निवासी बम्होरी हुड्डा जो अपने गांव जा रहे थे। तभी रोड क्रॉस करते समय एक तरफ से आने वाले वाहनों को तो उन्होंने देख लिया था। लेकिन दूसरे तरफ से आने वाले कंटेनर को वे नहीं देख सके और हादसे का शिकार हो गए। बाइक के पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर क्रमांक एचआर 38 वाई 0903 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक निजाम सिंह की पत्नी वर्तमान में बम्होरी हुड्डा ग्राम पंचायत की सरपंच हैं। नेशनल हाईवे के अधिकारियों की लापरवाही से आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।

घटना की जानकारी लगते ही बांदरी थाना क्षेत्र की रजवांस चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए मालथौन भेजा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रजवांस चौकी प्रभारी अजय इक्का ने बताया कि कंटेनर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर को जब्त कर चालक को पकड़ लिया गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments