Monday, September 16, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में बेलगाम भूमाफिया : सरकारी स्कूल पर तीन मंजिला इमारत खड़ी...

नोएडा में बेलगाम भूमाफिया : सरकारी स्कूल पर तीन मंजिला इमारत खड़ी करने का आरोप, मुख्यमंत्री से की गई शिकायत 

Tricity Today | Symbolic




Noida News : शहर में जहां नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अतिक्रमण को रोकने में नाकाम साबित होते नजर आ रहे हैं, वहीं भूमाफिया सरकारी जमीन को भी नहीं छोड़ रहे हैं। यह स्थिति नोएडा में किसी एक-दो जगह की नहीं, बल्कि सभी गांवों के आसपास हो चुकी है। सेक्टर-130 नंगली बाजीदपुर में करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर कब्जा करने के साथ ही सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री से शिकायत की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई है कि अतिक्रमण के इस गंभीर मामले की जांच कराए जाने के साथ ही अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

215 नंबर खसरा है सरकारी स्कूल का, खड़ी कर दी अवैध इमारत 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई शिकायत में कहा गया है कि खसरा नंबर 215 के सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। यहां सरकारी स्कूल बनाया जा जाना था, लेकिन इस समय तीन मंजिल की इमारत खड़ी कर दी गई है। मुख्यमंत्री से शिकायत करने वाले जन कार्य सेवा समिति के सचिव शुभम चौधरी का आरोप है कि इस इमारत को गांव के राजेश पुत्र धर्मपाल द्वारा खड़ा किया गया है। विभिन्न स्तर पर इसकी शिकायत किए जाने के बाद भी किसी भी विभाग द्वारा निर्माण करने से नहीं रोका गया।

 

मुख्यमंत्री को बता खसरा नंबर 


जन कार्य सेवा समिति के सचिव शुभम चौधरी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया गया है कि खसरा नंबर 69, 73, 214, 215/1 और 215/4, 171-M,के साथ ही सिंचाई विभाग की जमीन के खसरा नंबर 148, 173/6, 173/7, 173/8, 173/9,173/12, 173/13, 173/14, 207, 226 और 232 पर कुछ स्थानों पर अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया है, तो कई खसरा नंबर की जमीन को बेच दिया गया है।

मुख्यमंत्री से की है इन लोगों की शिकायत  

शुभम चौधरी ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में  भंवर सिंह, राजेश, हरिओम, अभिषेक, ब्रह्मपाल, अमन, बीरेंद्र, सुरेंद्र, अशोक, अरविंद, टीटू, आनंद, विनोद, धर्मपाल, लोकेश, कस्तूरी, अजय, महावीर, सोनू, रिछपाल, बीरसेन और प्रिंस उर्फ पप्पीन आदि पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने और उसकी खरीद-फरोख्त करने के आरोप लगाए है। आरोप यह भी है कि इन्होंने सिंचाई विभाग की 100 करोड़ की भूमि को बेच डाली है। सभी को एक ही परिवार का सदस्य भी शिकायती पत्र में बताया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments