Thursday, September 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़बेहद खूबसूरत है ये वॉटरफॉल, भीड़भाड़ से दूर यहां बिताएं सुकून के...

बेहद खूबसूरत है ये वॉटरफॉल, भीड़भाड़ से दूर यहां बिताएं सुकून के पल, देखते रह जाएंगे नजारे

कोरबा: कोरबा जिले में स्थित बालझुंझा वॉटरफॉल, प्राकृतिक सौंदर्य का एक अद्वितीय स्थल है, जहां की प्राकृतिक खूबसूरती और ताजगी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. जंगलों के बीच बसे इस झरने को बहुत कम लोगों ने देखा है, जिससे इसका वातावरण साफ-सुथरा और वास्तविक रूप में बना हुआ है.बालझुंझा वॉटरफॉल एक बरसाती झरना है जो बालझुंझा पहाड़ी नदी पर स्थित है और ठंड के मौसम तक बहता रहता है. कोरबा से करीब 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह स्थल रानी झरना के मार्ग से थोड़ा आगे है, मुख्य मार्ग से इसकी दूरी लगभग 12 किलोमीटर है, और यह पहाड़ों पर बसे जनजाति पहाड़ी कोरवा के गांव आमखोखरा के नजदीक है.

बता दें कि झरने तक पहुंचने का रास्ता कच्चा है, लेकिन थोड़ी मेहनत के बाद बड़ी गाड़ी से भी यहां पहुंचा जा सकता है. बड़े झरने से पहले तीन छोटे झरने भी हैं. यहां दो रास्ते हैं एक झरने के साथ-साथ चलता है और दूसरा पहाड़ के ऊपर से होकर गुजरता है. इस झरने के आसपास कोरबा आदिवासी शिकार करते हुए, केकड़ा या मछली पकड़ते हुए दिख सकते हैं. वे जंगली फल और कंद-मूल की तलाश में भी झरने के पास खुदाई करते हैं. मानव स्पर्श से लगभग अछूता होने के कारण यह झरना और भी सुंदर और घने जंगलों से घिरा हुआ है.

पर्यटकों से अपील
पर्यटक शहरों की भागदौड़ से दूर इस प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए यहां आते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि वे यहां की सफाई का ध्यान रखें. कचरे में प्लास्टिक की बोतलें और पैकेजिंग सामग्री न छोड़ें, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. जब भी आप इस खूबसूरत स्थल पर आएं, अपनी जिम्मेदारी निभाएं और प्रकृति की इस अनमोल धरोहर को स्वच्छ रखें.

Tags: Korba news, Local18, Tourist Places

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments