अस्पताल में भर्ती ग्रामीण
विस्तार
जिले के मडियादो थाना क्षेत्र के पाटन गांव में मंगलवार रात बाजरा की रोटी और भाजी खाने से तीन परिवार के करीब 9 लोग बीमार हो गए। एक एक कर उल्टी, दस्त की शिकायत के बाद जब उनकी हालत बिगड़ने लगी, तब 108 के माध्यम से सभी को मडियादो स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाक्टर केसी आर्य द्वारा प्राथमिक उपचार कर तीन मरीजों को हटा सिविल असोताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार आदिवासी परिवार के घर के सदस्यों द्वारा मंगलवार रात आठ बजे बाजरा की रोटी और नोरपा की भाजी खाई थी। रात करीब 11 बजे एक,दो लोगों को घबराहट और उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई और फिर जितने लोगों ने यह खाना खाया था, सभी बीमार हो गए। बुधवार सुबह जब घर के लोगों की हालत बिगड़ने लगी, तब 108 को सूचना दी गई और उन्हें इलाज के लिए मडियादो प्राथमिक स्वास्थय केंद्र लाया गया, जहां सभी का इलाज शुरू किया गया।
जिनमें महादेव पिता जाहर 35, धम्मा पिता सुरिया 40, नोनेलाल पिता धम्मा 21, कुबर पिता बेजनाथ 24, रूपरानी पति महादेव 20, संजली बहु पति धम्मा 22, चंदा पति नोनेलाल 23, शीला पति अरबिंद 20, दीक्षा 15 इन सभी का इलाज मडियादो स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बाकी रूपरानी पति महादेव, चंदा, शीला को हटा रेफर किया गया है। मडियादो स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर केसी आर्य का कहना है कि पाटन गांव से आए लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत थी, जिनका इलाज किया गया है। उन्होंने बताया की बाजरे की रोटी भाजी खाने के बाद तबियत बिगड़ी है। सभी का इलाज होने के बाद सेहत में सुधार है।