रायपुर: इस वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा. राजधानी रायपुर के बाजारों में राखी की दुकानें सजने के साथ ही ज्वेलरी दुकान पर भी सोने व चांदी की राखियां तैयार है. सराफा बाजार में सोने चांदी के राखियों में ढेरों वैरायटी तैयार है वहीं खरीदार अपनी पसंद को ध्यान में रखते हुए कस्टमाइज राखियां भी तैयार करा रहे हैं. सोने व चांदी के कीमतों में गिरावट आई है, जिसके चलते चांदी व सोने की राखियों की अधिक डिमांड देखने को मिल रही है.
राखियों में भाई के साथ भाभी को भी लुंबा बांधने का रिवाज है. ज्वेलरी दुकानों पर लड़कों के साथ लड़कियों के लिए भी चाम्स वाली राखी व ब्रेसलेट की खरीदी की जा रही है. रक्षाबंधन से पूर्व ही बाजारों में राखियों की भारी संख्या में खरीदी की जा रही है. राखी के पहले बहनें अपने भाई के लिए सोने व चांदी की राखियां खरीद रही हैं.
9% गवर्नमेंट ड्यूटी कम कर दी
रक्षाबंधन को लेकर सराफा बाजार में ऑफर भी चल रहा है इसके तहत अगर आप आज के भाव में सोने चांदी की राखियां एडवांस बुकिंग करते हैं तो आने वाले दिनों में अगर भाव बढ़ता है तब भी आपको पुराने भाव यानी कम दाम पर राखियां उपलब्ध हो जाएगी.सराफा एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष सुरेश भंसाली ने लोकल18 से कहा कि प्रति वर्ष के भांति इस बार भी सोने और चांदी के राखियों की खासी डिमांड है. चूंकि इस बार सोने के भाव में 9% गवर्नमेंट ड्यूटी कम कर दी. जिससे सोने के भाव कम हुए हैं लिहाजा सोने के रखिये की मांग भी बढ़ने लगी है.
खास राखियां उपलब्ध है
चांदी राखियों की मांग हर वर्ष रहती है. रायपुर के सिटी कोतवाली चौक स्थित ज्वेलर्स अनोपचंद भंसाली दुकान में चांदी की राखियां 400 रुपए से लेकर 8 हजार रुपए तक में मिल जाएंगी वहीं 3 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए तक के दाम में सोने की राखियां मिल जाएंगी. इस दुकान में लगभग सोने चांदी की राखियों में ढेरों डिजाइन मिल जाएंगी. भगवान, मेरे भैया, हाय ब्रो, ब्रदर्स जैसे राखियां उपलब्ध है.
FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 14:51 IST