Tricity Today | CEO Lokesh M
Noida News : नोएडा प्राधिकरण में एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण को नजरअंदाज करने का प्रयास किया गया। सेक्टर-36 स्थित एक आवासीय भवन में स्पष्ट अतिक्रमण होने के बावजूद, भवन विभाग के अधिकारियों ने इसे अतिक्रमण मुक्त फाइल प्रस्तुत कर दी। इस मामले में सीईओ लोकेश एम ने दो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
वर्क सर्किल-2 का मामला
जानकारी के अनुसार, भवन विभाग के प्रबंधक प्रबुद्ध गौतम और विशेष सहायक राहुल कुमार ने वर्क सर्किल-2 की रिपोर्ट को नजरअंदाज करते हुए, धारा-10 के तहत जारी नोटिस को निरस्त करने और अवैध निर्माण संबंधी नोटिस वापस लेने का प्रस्ताव ओएसडी अरविंद कुमार के समक्ष रखा। हालांकि, जब ओएसडी ने फाइल का निरीक्षण किया, तो उन्होंने पाया कि वर्क सर्किल-2 की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से अतिक्रमण का उल्लेख था।
दोषी पाए जाने पर एक्शन
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया जिस पर उन्होंने कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। ऐसे में इन दोनों को वर्क सर्किल से प्राप्त रिपोर्ट को नजर अंदाज कर वास्तविक तथ्यों को छिपाते हुए गलत प्रस्ताव प्रस्तुत करने का दोषी पाया गया। दोषी होने पर प्रबंधक प्रबुद्ध गौतम को चेतावनी और विशेष सहायक राहुल कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की गई।