Tricity Today | हूटर लगी थार का वीडियो वायरल
Noida News : नोएडा के सेक्टर-62 में एक थार SUV का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में थार पर पुलिस का हूटर और लाइट लगी हुई हैं, जिसे सड़क पर हाई और लो स्पीड में चलाते हुए दिखाया गया है। वीडियो में थार को सड़क पर कभी तेज और कभी धीमी गति से चलाते हुए देखा जा सकता है। साथ ही उसकी लाइटें भी ब्लिंक कर रही हैं। सेक्टर-62 की सड़क पर हैवी ट्रैफिक होने के कारण आसपास चल रहे वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
भाई ये गाजियाबाद नहीं नोएडा है :
हूटर लगी थार का वीडियो वायरल, पुलिस ने भेजा 26 हजार का गिफ्ट@noidapolice @Uppolice @noidatraffic pic.twitter.com/e9Hode4GO2
— Tricity Today (@tricitytoday) August 2, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे इंस्टा और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया। इसी के साथ पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई। ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो में दिख रहे कार नंबर के आधार पर 26 हजार रुपये का चालान किया है। गाड़ी का नंबर गाजियाबाद का रजिस्टर्ड है। पुलिस ने थार की तलाश भी शुरू कर दी है और वाहन मालिक को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस का बयान
डीसीपी ट्रैफिक ने कहा, “इस तरह के स्टंट और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन जानलेवा हो सकता है। हमने वीडियो का संज्ञान लिया है और संबंधित वाहन का चालान कर दिया है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे सड़कों पर स्टंट न करें और यातायात नियमों का पालन करें।”