Wednesday, March 12, 2025
Homeमध्यप्रदेशSagar News: पठानवाली घाटी के पास मिले गोवंश के अंग, दो आरोपियों...

Sagar News: पठानवाली घाटी के पास मिले गोवंश के अंग, दो आरोपियों को शाहगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सागर जिले की शाहगढ़ थाना पुलिस ने गौवंश हत्या के मामले में दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग हथियार और बाइक जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म का खुलासा किया है।

Trending Videos

पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को पठानवाली घाटी के पास गौवंश के सिर, पूंछ समेत अन्य अवशेष मिले थे। सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर जांच में पठानवली मजार के पीछे की पहाड़ी से एक गौवंश के कटे हुए अंग मिले थे। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही नगर में आक्रोश फैलने लगा। लोगों ने घटनाक्रम के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। 

मामले में पुलिस ने वारदात की जांच करते हुए संदेह के आधार पर भूरे उर्फ शारूख पिता मकबूल खान निवासी वार्ड क्रमांक-1 शाहगढ़ और जाकिर अली पिता जिब्राइल अली निवासी वार्ड क्रमांक 9 शाहगढ़ को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात की बात स्वीकर की। 

गर्दन काटकर की थी बैल की हत्या 

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 29 जुलाई की रात करीब 12 बजे पठानवाली घाटी के पीछे घूम रहे एक बैल को पकड़ा था। दोनों आरोपियों ने बका से बैल की गर्दन काटकर हत्या की। उसके बाद मांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर बोरी में भरे। मांस को बाइक पर रखकर घर ले जा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उन्हें देखा तथा रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकले। आरोपियों ने मांस के टुकड़ों को नदी में बहा दिया और फरार हो गए। बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग की गई बाइक क्रमांक एमपी 15 के 1925, लोहे का बका, लकड़ी का गट्टा जब्त किया है। पुलिस शुक्रवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments