MP-Chhattisgarh News LIVE Updates: केदारनाथ में फंसे मध्य प्रदेश के 51 लोगों को सरकार ने एयरलिफ्ट कर सुरक्षित निकाल लिया है. प्रदेश की मोहन सरकार उत्तराखंड सरकार के लगातार संपर्क में है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि चारधाम की यात्रा के दौरान केदारनाथ में फंसे प्रदेश के 61 यात्रियों में से 51 यात्रियों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया है. शेष 10 यात्री केदारनाथ में ही सुरक्षित स्थान पर हैं. बता दें, शिवपुरी के बदरवास क्षेत्र के 61 लोग बस और अन्य चार पहिया वाहन लेकर केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे. वे लैंडस्लाइड की वजह से वहां फंस गए हैं. सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि किसी यात्री को कोई कष्ट न हो.
ग्वालियर पुलिस ने अनीता गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी आकाश जादौन को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि 20 हज़ार का इनामी आकाश जादौन शहर से भागने की फिराक में है. देर रात 3:30 बजे शीतला माता रोड इलाके से आकाश जादौन गुजर रहा है. इस दौरान पुलिस ने नाकेबंदी कर उसे घेर लिया पुलिस को देखकर आकाश ने फायरिंग की. क्राइम की मुस्तैद टीम ने भी काउंटर फायर किए. पुलिस की फायरिंग में एक गोली आकाश जादौन के घुटने में लगी जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में बड़े भाई की लकड़ी से पीटकर हत्या करने वाले छोटे भाई सेमलाल बैगा को आजीवन कारावास की सजा मिली है. यह घटना 18 नवंबर 2022 को गौरेला के केंवची गांव के बैगापारा में हुई थी. छोटे भाई ने जमीन विवाद के चलते शराब के नशे में बड़े भाई का कत्ल कर दिया था. उसे एडीजे पेंड्रारोड किरण थवाईत ने यह सजा सुनाई.