बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक बार फिर डायरिया फैल गया है. पलारी ब्लॉक के सिसदेवरी गांव में डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले एक हफ्ते से गांव में डायरिया फैला हुआ है. वैसे राहत की बात यह है कि पहले से मरीज कम आ रहे हैं. सिसदेवरी में कुछ दिन पहले एक साथ डायरिया के 26 मरीज पलारी अस्पताल पहुंचे थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. इस गांव में अब तक 45 मरीज मिल चुके हैं. 6 डिस्चार्ज हो गए है. अभी 39 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
मरीजों की संख्या देख बीएमओ अपने स्टॉफ को लेकर गांव पहुंचे और घर-घर जाकर देखा. ग्रामीणों ने बताया कि नया पारा शनि मंदिर मोहल्ले से डायरिया के मरीज मिले है जिनका पलारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. यहां सभी बिस्तर डायरिया मरीजों से भर गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले गांव में हुई जोरदार बारिश से पूरा गांव लबालब भर गया था. गलियों का पानी नाली के जरिए बाहर निकल रहा था.
गांव में नालियों के बीच नलजल योजना का बोर लगा है. इसकी केसिंग पाइप एक फीट तक टूट जाने से बारिश का गंदा पानी बोर में गया. यही पानी नलजल योजना के तहत गांव वालों को सप्लाई हो रहा है. इसकी वजह से ऐसी नौबत आई. पहले दिन 37 मरीज मिल, दूसरे दिन 11 मरीज भर्ती हुए और तीसरे दिन 8 मरीज मिले.
लगातार मरीजों के मिलने के बाद हड़कंप मच गया. पलारी अस्पताल में बिस्तर की कमी होने से 4 मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र गिधपुरी भेजा गया, जबकि 2 मरीजों का इलाज कैंप स्थल पर किया जा रहा है. तो वहीं 2 मरीज पलारी अस्पताल में भर्ती है, जिसका फिलहाल इलाज किया जा रहा है. प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम अलर्ट मोड पर है.
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 11:41 IST