Monday, April 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाWayanad Landslide : नोएडा की प्राइवेट कंपनी की टीम केरल के लिए...

Wayanad Landslide : नोएडा की प्राइवेट कंपनी की टीम केरल के लिए रवाना, वायु सेना के साथ करेगी फंसे लोगों की मदद

Tricity Today | नोएडा की प्राइवेट कंपनी की टीम केरल के लिए रवाना




Noida News : केरल के वायनाड में हाल ही में हुए भूस्खलन के बाद कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। इस आपदा में फंसे लोगों की खोजबीन के लिए नोएडा की एक निजी कंपनी की टीम ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। शुक्रवार को नोएडा की कंपनी से जुड़े राजीव राय और उनकी टीम ने हिंडन वायु सेना स्टेशन से कालीकट के लिए उड़ान भरी।

सोमवार तक जारी रहेगा अभियान

राजीव राय ने बताया कि उनकी टीम ड्रोन में लगे सेंसर का उपयोग करके मलबे के दो से तीन मीटर नीचे दबे हुए लोगों की तलाश करेगी। टीम ने वायनाड के कई इलाकों में ड्रोन से अभियान चलाने की योजना बनाई है, जो सोमवार तक जारी रहेगा। 

सी-17 ग्लोबमास्टर विमान में चार ड्रोन भेजे

भूस्खलन में दबे लोगों की खोज के लिए केरल सरकार की ओर से तत्काल सहायता की अपील की गई थी। इस अनुरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय वायु सेना ने हिंडन स्टेशन से सी-17 ग्लोबमास्टर विमान में चार ड्रोन भेजे हैं, जो कालीकट में उतरे हैं। ये ड्रोन जल्द ही वायनाड में राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

हादसे पर एक नजर

केरल के वायनाड में 29-30 जुलाई की रात 2 बजे से 4 बजे के बीच चार भयानक लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं। इन घटनाओं के परिणामस्वरूप चार गांव पूरी तरह बह गए और व्यापक तबाही मच गई। इस हादसे के चौथे दिन सेना ने राहत और बचाव कार्यों के दौरान पदावेट्टी कुन्नू से चार लोगों को जिंदा निकाला। इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं, और सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। अभी तक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 313 तक पहुंच चुकी है। इसके अलावा 130 लोग अस्पताल में उपचाराधीन हैं। चार दिन बीत जाने के बावजूद 206 लोग अब भी लापता हैं। राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाते हुए सेना अब मोबाइल फोन की लास्ट लोकेशन के आधार पर लापता लोगों की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments