Monday, March 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडापरिषदीय स्कूलों के छात्रों को मिलेगा मीठा : मिड-डे मील में...

परिषदीय स्कूलों के छात्रों को मिलेगा मीठा : मिड-डे मील में गजक चिक्की और भुने चनों का मिलेगा स्वाद, अब बच्चे रहेंगे सेहतमंद

Google Image | Symbolic Image




Noida News : उत्तर प्रदेश सरकार परिष्दीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का विशेष ख्याल रख रही है। सरकार ने बच्चों की मिड-डे मील में कुछ विशेष व्यंजन जोड़े हैं। शासन की तरफ से अब बच्चों को गजक चिक्की और भुने चने भी दिए जाएंगे। यह व्यंजन गुरुवार को दिया जाएगा। 

इससे बच्चों को अधिक पोषण मिल सकेगा। 

मार्च 2025 तक चलेगी व्यवस्था

बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था नवंबर 2024 से मार्च 2025 तक चलेगी। इसमें हर बच्चे को कम से कम 50 ग्राम गजक चिक्की और बाजरे के लड्डू या भुने चने दिए जाएंगे। सरकार मिड-डे मील में छात्रों को अच्छी गुणवत्ता और पोषक तत्व देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए छात्रों को हर सप्ताह अलग-अलग तरह के व्यंजन खिलाए जाते हैं। अब परिषदीय स्कूलों में मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को पोषक तत्व देने के लिए हर सप्ताह एक दिन गजक चिक्की और बाजरे के लड्डू या भुने चने दिए जाएंगे। 

पीएम पोषण योजना में प्रति छात्र पांच रुपये मिलेंगे

स्कूली शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने सोमवार को इसके लिए सर्कुलर जारी किया है। इसके लिए पीएम पोषण योजना के बजट का पांच प्रतिशत फ्लेक्सी फंड के तहत उपयोग करने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत प्रत्येक बच्चे के लिए पांच रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसी राशि से छात्रों को सप्ताह में एक बार गजक चिक्की, बाजरे के लड्डू या भुने चने दिए जाएंगे।

अभी दूध, फल, दलिया और मिलती है खिचड़ी

जिले के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को मध्याह्न भोजन में प्रतिदिन अलग-अलग तरह का भोजन खिलाया जाता है। छात्रों को दलिया, दाल, रोटी, खीर, दूध, खिचड़ी, सेब, केला समेत अन्य चीजें दी जाती हैं। छात्रों में पोषण बढ़ाने के लिए अब इसमें बाजरे के लड्डू या भुने चने और गजक चिक्की को भी शामिल किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments