अपराध (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र में एक छात्र की संदिग्ध पतिस्थितियों मे मौत हो गई। उसकी लाश घर से कुछ् दूर स्थित नदी के किनारे मिली। मृतक की पहचान मनीष कुमार पिता मनोज कुमार गुप्ता (15) निवासी छकता थाना सीधी के रूप मे की गई है।
जानकारी के अनुसार मनीष रोज की तरह घर से टहलने निकला था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा, परिजनों ने जब छात्र की तलाश की तो वह खून से लथपथ नदी के किनारे मिला, उसे अस्पताल लें जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनीष के शरीर में गंभीर चोट के निशान थे, जिससे प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी ह्त्या की गई है। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है, धारदार हथियार के वार के निशान मृतक के शरीर मे थे। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मामले में थाना प्रभारी को जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक का कहना है कि मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। जल्द ही मामले पर खुलासा किया जाएगा। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की एसपी से मांग की है। घटना स्थल जब पुलिस अधीक्षक पहुंचे तो परिजन भी एसपी से मिलने मौके पर पहुंचे और एसपी से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। संदिग्ध अवस्था में छात्र का शव मिलने से गांव में मातम छा गया है।