सागर में अतिथि शिक्षक की करंट लगने से मौत हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सागर जिले के खिमलासा थाना अंतर्गत ग्राम पथरिया जेगन के पास एक शख्स की मौत भुट्टा तोड़ते समय करंट लगने से हो गई। मृतक खेत की सुरक्षा के लिए लगी तार फेसिंग में आ रहे करेंट का शिकार हो गया।
जानकारी अनुसार मृतक का नाम गौरीशंकर पांडे (38) है, जो खिमलासा थाना क्षेत्र के ढांड गांव का रहने वाला है। मृतक पेशे से अतिथि शिक्षक था, जो अपने निजी कार्य से खुरई गया हुआ था। वहां से लौटते समय उसको ग्राम पथरिया जेगन में सड़क किनारे एक खेत में लगे भुट्टे दिखे
और यही भुट्टो का लालच उसे भारी पड़ गया जो उसकी जान ले गया।
दरअसल खेत में तार की फेसिंग लगी थी, जिनमें जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए करंट फैलाया गया था। भुट्टा तोड़ने गए इस शख्स को यह पता नहीं था और जैसे भुट्टा तोड़ने के लिए वह फेसिंग के नीचे से निकला करंट की चपेट मैं आ गया। करंट लगने से वह बेहोश होकर गिर गया, जिसे राहगीरों ने देखकर उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।