अस्पताल में भर्ती छात्र।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलवर जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार ने स्कूली छात्र को मारी टक्कर मार दी। हादसे में 15 साल का छात्र घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल छात्र की परिजन शकुंतला ने बताया राधेश्याम (15) बादरपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ता है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपने गांव नाहरपुर लौट रहा था, इस दौरान बहादुरपुर नाहरपुर के बीच तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को बादरपुर के अस्पताल में लेकर गए। हालत गंभीर अवस्था होने के चलते उसे अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घायल छात्र के हाथ और मुंह पर चोट आई है।