रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आरंग इलाके में गौ तस्करी के मामले से जुड़े विवाद में 3 युवकों की मौत हो गई थी. अब इस घटना के करीब डेढ़ महीने बाद एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक पुल पर रांग साइड में चल रही है. कुछ दूरी तक जाने के बाद ट्रक रुकती है. फिर उसमें से 3 युवक उतरकर नदी में कूद जाते है. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में भी ऐसी ही पूरे हादसे का जिक्र किया था.
संबलपुर के ट्रक ड्राइवर अजय विश्वास ने यह वीडियो बनाया था. इस वीडियो को ट्रांसपोर्ट से जुड़े एक निजी चैनल में अपलोड किया गया था. वीडियो बनाने वाले शख्स ने दावा किया है कि यह क्लिप आरंग में हुए हादसे की ही है. फिलहाल पुलिस वीडियो की जांच कर रही है.
पुलिस कर रही वीडियो रिकॉर्ड करने वाले से पूछताछ
मामले की जांच कर रही 14 सदस्यीय एसआईटी के प्रमुख एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा कि जो वीडियो सामने आया है उसे बनाने वाले युवक से पूछताछ पुलिस कर रही है. घटना में जो तथ्य सामने आए थे और जो वीडियो बनाया गया है उसमे समानता दिख रहा है. फिलहाल जिस मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड किया गया है उसे जब्त कर जांच की जा रही है.
मॉब लींचिंग की जताई गई थी आशंका
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को आरंग में हुआ हादसा का बताया जा रहा है. बता दें कि आरोप लगाया गया था कि कुछ लोगों ने गौ तस्करी के शक में 3 युवकों को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था. फिलहाल वीडियो की जांच पुलिस कर रही है. मालूम हो कि आरंग के कथित मॉब लींचिंग के मामले में प्रदेश में जमकर सियासत हुई थी.
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि 7 जून को महासमुंद-आरंग के बीच मवेशी लेकर युवक सहारनपुर जा रहे युवक गंभीर हालत में महानदी पुल के नीचे मिले थे. मौके पर एक युवक की मौत हो गई थी, वहीं 2 युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
Tags: CG News, Raipur news, Viral video
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 12:57 IST