Tricity Today | नोएडा के बच्चों ने कोलकाता में मचाया धमाल
Noida News : 26 से 28 जुलाई 2024 तक नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 8वीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 Indian Challengers Cup में शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस प्रमुख टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण एशियाई देशों से कुल 7,000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश के नोएडा से अविनाश कराटे अकादमी के 9 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विभिन्न पदक जीते।
सफलता पर जताया गर्व
अविनाश कराटे अकादमी के कोच अविनाश राय ने इस सफलता पर गर्व जताया है। बताया कि इन युवा खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन से भारतीय कराटे को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया है। कोच ने विश्वास व्यक्त किया कि ये खिलाड़ी भविष्य में उत्तर प्रदेश और भारत देश के बाहर भी अन्य प्रतियोगिताओं में भारत का नाम ऊंचा करेंगे। इस उपलब्धि से यह साबित होता है कि नोएडा के कराटे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्टता और क्षमता को साबित करने में सक्षम हैं।
पदक विजेताओं की सूची
नैनीका नाथ – स्वर्ण पदक
वेदांत गुप्ता – दो स्वर्ण पदक
पार्थ जैन – स्वर्ण पदक
अक्षत शुक्ला – स्वर्ण पदक
सर्वज्ञ राय – स्वर्ण पदक
विदिका राय – रजत पदक
आरोध्या शुक्ला – रजत पदक
प्रांशुल अरोड़ा – रजत पदक
वैदिक शाह – कांस्य पदक