Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा प्राधिकरण की योजना : बॉटनिकल गार्डन से जीआईपी मॉल के रास्तों...

नोएडा प्राधिकरण की योजना : बॉटनिकल गार्डन से जीआईपी मॉल के रास्तों का होगा कायाकल्प, लगेंगे 15 कियोस्क,जानिए पूरा प्लान

Tricity Today | बॉटनिकल गार्डन की एंट्री




Noida News : नोएडा में 38-ए बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने से लेकर जीआईपी मॉल तक नाले पर 15 कियोस्क बनाए जाएंगे। इससे लोगों को खानपान और खरीदारी की सुविधा मिल सकेगी। कियोस्क बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एजेंसी का चयन कर लिया है। अगले तीन सप्ताह में इनको बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

ऑनलाइन बोली से आवंटन होगा

ऑनलाइन बोली में जो अधिक किराये की बोली लगाएगा, उसे ही आवंटित किया जाएगा। जिस जगह ये कियोस्क बनने हैं वह डीएससी (दादरी- सूरजपुर-छलेरा) रोड का हिस्सा है। चयनित एजेंसी को डीएससी रोड के संबंधित हिस्से पर सौंदर्यीकरण, नाले को कवर करने का काम भी करना होगा। सुखमनी बिल्डर्स नामक एजेंसी ने काम करने के लिए सबसे कम रेट दिए। ऐसे में इसी एजेंसी को काम का जिम्मा देते हुए जल्द अनुबंध की प्रक्रिया की जाएगी। कियोस्क बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने 4 करोड़ 61 लाख रुपये का टेंडर जारी किया था।

सजावट और हरियाली पर जोर  

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इस बाजार को सभी सुविधाओं के साथ तैयार किया जाना है। कियोस्क सड़क की तरफ बनाए जाएंगे। जिस जगह ये बनाए जाएंगे, वहां से एक नाला गुजर रहा है। इन कियोस्क के बीच में ग्रीन बेल्ट की तरह हरियाली भी विकसित की जाएगी। यहां विशेष लाइटिंग कर इन कियोस्क के एरिया को सजाया जाएगा।

नाले को कवर कर बनेगा स्ट्रीट मार्केट

इस हिस्से को स्ट्रीट बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। क्योस्क बनाने से पहले यहां से निकल रहे नाले को कवर किया जाएगा ताकि लोगों को गंदगी व बदबू का सामना न करना पड़े। यहां लोगों को पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यहां पर करीब 15 कियोस्क बनाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments