Monday, April 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाहाईटेक नोएडा एआरटीओ परिसर बना तालाब : ऑफिस के अंदर घुसा बारिश...

हाईटेक नोएडा एआरटीओ परिसर बना तालाब : ऑफिस के अंदर घुसा बारिश का पानी, कीमती दस्तावेज बहे और कम्प्यूटर हुए खराब

Tricity Today | ऑफिस के अंदर घुसा बारिश का पानी




Noida News : उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा में बुधवार रात तेज बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। सड़क से लेकर सेक्टरों तक में जलभराव हो गया। इस दौरान कई सरकारी कार्यालयों में भी पानी भर गया। ऐसा ही कुछ एआरटीओ परिसर में भी देखने को मिला। बारिश में एआरटीओ परिसर भी तालाब में तब्दील हो गया। एआरटीओ प्रशासन से लेकर सभी ऑफिसों में पानी घुस गया। 


एआरटीओ परिसर में ठप हुआ काम 

बुधवार रात तेज बारिश के चलते पूरा एआरटीओ परिसर में पानी में डूब गया। ऑफिसों में बारिश का पानी घुसने से वहां रखे करीब 8 कम्प्यूटर खराब हो गए। यहीं नहीं दस्तोवज भी पानी में बहते नजर आए। देर रात तक एआरटीओ परिसर पानी से लबालब भरा रहा। गुरुवार तड़के बारिश थमने के बाद परिसर से पानी निकल गया। इसके बाद पूरे परिसर में गंदगी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिवहन विभाग के अफसरों ने सफाई कर्मियों को बुलाकर परिसर की सफाई शुरू की। करीब घंटों की मशक्कत के बाद एआरटीओ परिसर को साफ किया जा सका। 

हाईटेक सिटी का यह हाल, बाकी का भगवान मालिक 

बुधवार रात की तेज बारिश ने प्रदेश के हाईटेक सिटी नोएडा के ग्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी। लोगों ने सोशल मीडिया पर नोएडा प्राधिकरण और प्रशासन को जमकर ट्रोल किया। लोगों ने कहा कि प्रदेश के सबसे हाईटेक सिटी का जब यह हाल है तो बाकी का तो भगवान ही मालिक होगा। एक ने लिखा कि ऐसे कैसे चलेगा कुछ तो काम कर लो। आपकी लापरवाही से पूरा शहर पानी-पानी हो गया।

थमे वाहन, घंटों रहा जाम 

बुधवार रात बारिश के चलते नोएडा में वाहन थम गए। चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहन चालकों को घंटों लग गए। नोएडा में एनएच-9, सेक्टर-14 चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईओवर, सेक्टर 95 दलित प्रेरणा स्थल, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-57 लेबर चौक, सेक्टर-66 मामूरा, सेक्टर 62 मॉडल टाउन, सेक्टर 37, सेक्टर-18 जीआईपी अंडरपास, सेक्टर-37 के आसपास लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। 

गांव से लेकर सोसायटियों में घुसा पानी 

बारिश के चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा के कई गांवों में घरों के अंदर पानी भर गया। इसके अलावा कई सेक्टरों में भी जलभराव हो गया। नोएडा के सेक्टर-34 में धवलगिरी, उदयगिरी समेत अन्य सोसायटियां पानी में डूब गईं। सेक्टर-11, सेक्टर-22, सेक्टर-71 शिव शक्ति अपार्टमेंट, सेक्टर-53 कंचनजंगा अपार्टमेंट, सेक्टर-55 समेत अन्य सेक्टरों में भारी जलभराव हो गया। हर जगह पानी ही पानी नजर आया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments