Google Image | Symbolic Image
Noida News : एक बच्चे का अपनी मां से खास रिश्ता होता है। 9 महीने में पेट में पलने के बाद इस अनमोल बंधन सबसे खूबसूरत होता है। 9 महीनों के कठिन परिश्रम के बाद मां बच्चे को दुनिया में लेकर आती है। लेकिन नोएडा से इस अनमोल रिश्ते का भयावह चेहरा सामने आया है। सेक्टर-39 में एक मां ने बच्चे को पैदा करके संदिग्ध अवस्था में छोड़ दिया। इस दौरान नवजात की मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-45 में एक कलयुगी मां ने अपने बच्चे को एक मकान की छत पर संदिग्ध अवस्था में छोड़ दिया। इस घटना से न सिर्फ इंसानियत बल्कि ममता को भी शर्मसार किया है। बच्चे का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इतना ही नहीं, इस करतूत के बाद मां बच्चे को छोड़कर भाग निकली। जब मकान की छत पर बच्चे को देखा गया, तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना को सुन मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लोक-लाज के चलते बच्चे को पैदा कर छोड़ा
बताया जा रहा है कि कलयुगी मां ने प्रसव के बाद लोक-लाज के डर की वजह से नवजात शिशु को छत पर छोड़ दिया और खुद मौके से फरार हो गई। पुलिस नवजात शिशु के बारे में आसपास के क्षेत्र में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।