Google Image | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में एक कांवड़िए की मौत हो गई। वह कांवड़ लेने हरिद्वार गया था। गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कांवड़ लाते समय गाजियाबाद के मुरादनगर में उनकी तबियत बिगड़ी थी।
यह है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-44 स्थित छलैरा गांव में 35 वर्षीय आलोक सैनी परिवार के साथ रहते थे। वह अपने साले और अन्य लोगों के साथ कांवड़ लेने हरिद्वार गए थे। वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे थे, तभी मुरादनगर के पास उन्हें तेज बुखार हो गया। उनके साले ने उन्हें उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुखार से उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन से इस मामले की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है।