Monday, April 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा के SBI Bank में लगी आग : कीमती सामान जलकर हुआ...

नोएडा के SBI Bank में लगी आग : कीमती सामान जलकर हुआ राख, जानिए कैसे बची करोड़ों की रकम

Tricity Today | एसबीआई बैंक




Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-113 क्षेत्र एल्डिको इनविटेशन सोसायटी के मार्केट में स्थित एसबीआई बैंक में आग लग गई। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान बैंक में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया। जबकि लॉकर में रखी करोड़ों रुपये रकम जलने से बच गई।

जानिए कैसे लगी आग 

सेक्टर 119 में स्थित एल्डिको इनविटेशन सोसायटी में एसबीआई बैंक की ब्रांच है। इस ब्रांच बुधवार रात आग लग गई। घटना के समय बैंक बंद था। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने बैंक ताला तोड़ा तो देखा कि अंदर भीषण आग लगी हुई है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से पानी का छिड़काव शुरू किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान बैंक में रखे कंप्यूटर, यूपीएस आदि जल गए हैं।

पुलिस का बयान 

इस संबंध में सीएफओ प्रदीप चौबे का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इस घटना में बैंक में रखे कंप्यूटर, यूपीएस आदि जल गए हैं। बैंक के लोग आग से क्या-क्या नुकसान हुआ है, इसकी सूची बना रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments