Monday, April 21, 2025
Homeमध्यप्रदेशAjmer Weather Today: अजमेर में बारिश से सड़कों पर भरा पानी, सफाई...

Ajmer Weather Today: अजमेर में बारिश से सड़कों पर भरा पानी, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से ड्रेनेज सिस्टम फेल


सड़कों पर भरा बारिश का पानी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अजमेर में पिछले कई दिनों से शांत पड़े मानसून ने आज चुप्पी तोड़ दी। बीती रात से रुक-रुक कर तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। यह बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनती देखी गई। आफत इसलिए, क्योंकि पिछले चार दिनों से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है, जिसके चलते शहर में तमाम जगहों पर कचरे के ढेर पड़े हैं। अब यह कचरा बारिश के पानी से नालों में गिर रहा है, जिससे शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया और सड़कों पर बारिश का पानी भर गया। इससे लोगों को आने-जाने वाले में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।

Trending Videos

बारिश से अजमेर शहर के कई मुख्य मार्गों सावित्री कॉलेज रोड, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय समेत कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, शहर की निचली बस्तियां प्रकाश रोड, नगरा, भट्टा समेत कई इलाकों में पानी ही पानी नजर आ रहा है। इससे यहां रहने वाले लोग परेशान हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments