Google Image | Symbolic Image
Noida News : दिल्ली एनसीआर में गर्मी है की खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली में उमस वाली गर्मी ने लोगों का जीने मुहाल कर रखा है। दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो जुलाई में सबसे ज्यादा है। इसी बीच मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो इसके बाद भी दो दिन बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन दिल्ली एनसीआर के इलाकों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
नोएडा का 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज
मौसम विभाग से मिली जानकारी मुताबिक, मंगलवार को बारिश नहीं हुई। सापेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity) 57 से 78 फीसदी के बीच रही और लोग उमस से बेहाल रहे। हालांकि, नोएडा के कुछ हिस्सों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया। नोएडा में मंगलवार की शाम को हुई बारिश ने उमस से थोड़ी राहत दी। शहर में कई दिनों से बारिश न होने की वजह से लोग उमस से परेशान थे। नोएडा का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दो अगस्त को भी मौसम खराब
बुधवार को आईएमडी ने दिल्ली के साथ एनसीआर के विभिन्न शहरों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पहली और दो अगस्त को भी मौसम खराब रहेगा। दोनों ही दिन दिल्ली एनसीआर के इलाकों में झमाझम बारिश देखी जाएगी। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में बुधवार को भारी बारिश देखी जाएगी। वहीं एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम , फरीदाबाद के विभिन्न इलाकों में भी बुधवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो तीन अगस्त तक दिल्ली एनसीआर के इलाकों में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। पहली अगस्त से तीन अगस्त के दौरान दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी।