Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़India Diamond States Summit: वन मंत्री कश्यप बोले- हमने भय का माहौल...

India Diamond States Summit: वन मंत्री कश्यप बोले- हमने भय का माहौल खत्म किया

India Diamond States Summit Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों-वनवासियों के साथ छल किया. पहले अधिकारियों को प्रताड़ित करने के लिए बस्तर भेजा जाता था. लेकिन, आज वे वहीं जाना चाहते हैं. हमने भय का माहौल खत्म कर दिया. उस क्षेत्र में काम कर रही है. नक्सली बैकफुट पर जा रहे हैं. सरकार नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सरकार अंदरूनी इलाकों में पहुंच रही है. नक्सलियों से हमारी लड़ाई खत्म होगी. पूरे प्रदेश का माहौल खुशनुमा होगा.

वन मंत्री केदार कश्यप ने जिंदगी की पुरानी बातें भी शेयर कीं. उन्होंने कहा कि मैं जो भी कुछ हूं पिता की वजह से हूं. उन्होंने अनुशासन के साथ मुझे पाला. मैंने कहां-कहां मार खाई है, क्या बताऊं. मैं फिल्में देखता हूं. नेटफ्लिक्स भी देखता हूं. मेरा पसंदीदा गाना, ‘तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है..’ है. उन्होंने यह गाना गाकर भी सुनाया.

गौरतलब है कि, News18 की इंडिया डायमंड स्टेट्स समिट देश के राज्यों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों को जानने और समझने की एक पहल है. Diamond states summit के सफर की शुरूआत मध्य प्रदेश से हुई थी. अब इसके दूसरे पड़ाव में न्यूज18 इंडिया पहुंचा है. धान और धर्म की नगरी छत्तीसगढ़ में. न्यूज18 इंडिया डायमंड स्टेट्स समिट छत्तीसगढ़ सरकार के उन प्रयासों को सामने लाने की कोशिश है जिनके जरिये राज्य प्रगति की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है. राज्य आगे बढ़ेंगे तो देश आगे बढ़ेगा. हमारा प्रयास है कि राज्यों को न्यूज18 इंडिया के मंच पर लाया जाए और बेहतर भविष्य के लिए उनकी योजनाओं और रोडमैप पर सार्थक चर्चा की जाए.

FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 14:51 IST

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments