India Diamond States Summit Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मैं आज भी एक कार्यकर्ता हूं. पहले यहां कहा जाता था कि यहां बीजेपी है नहीं. जब मैं प्रदेश अध्यक्ष बना तो कहा गया कि मुझे कांटों भरा ताज पहनाया गया है. कुशाभाऊ ठाकुर जैसे नेताओं ने कार्यकर्ताओं ने फौज खड़ी की. कार्यकर्ताओं में जोश भरने की जरूरत थी. पहली बार विधायक बने, फिर सीधे डिप्टी सीएम बने, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी बीजेपी के बड़े नेता था. मैं कॉलेज में था तब से कार्यकर्ता की काम किया. बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. इसलिए हमने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
उन्होंने यह बात News18 की इंडिया डायमंड स्टेट्स समिट में कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी योजना बनाकर काम करती है. उन्होंने कहा कि हम पंडित दीन दयाल उपाध्याय की विचारधारा पर चलने वाले हैं. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए. बीजेपी गरीबों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में गुणवत्तायुक्त सड़कें बना रहे हैं. हम इंजीनियरों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. मैंने इंदौर जाकर देखा कि वहां कैसे काम हो रहा है. मैंने अपने अधिकारियों से कहा कि वे हफ्ते में तीन दिन सुबह 6 बजे सड़कों की सफाई देखें. वे लोगों से बात करें कि और क्या बदलाव किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी मदद कर रही है. हमें भी राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड भी मिल रहा है. आज छोटा सा बच्चा भी आपको टोक देता है. वह कहता है कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को बता दूंगा.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी मदद कर रही है. हमें भी राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड भी मिल रहा है. आज छोटा सा बच्चा भी आपको टोक देता है. वह कहता है कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को बता दूंगा. राज्य में पिछले 5 साल में बड़े-बड़े स्कैम हुए. ईडी ने लिखा कि ऑर्गेनाइज्ड गैंग बनाकर राज्य को लूटा जा रहा था. आज हमारी पुलिस सजगता से काम कर रही है. माफिया का फन कुचल देंगे.
गौरतलब है कि, News18 की इंडिया डायमंड स्टेट्स समिट देश के राज्यों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों को जानने और समझने की एक पहल है. Diamond states summit के सफर की शुरूआत मध्य प्रदेश से हुई थी. अब इसके दूसरे पड़ाव में न्यूज18 इंडिया पहुंचा है. धान और धर्म की नगरी छत्तीसगढ़ में. न्यूज18 इंडिया डायमंड स्टेट्स समिट छत्तीसगढ़ सरकार के उन प्रयासों को सामने लाने की कोशिश है जिनके जरिये राज्य प्रगति की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है. राज्य आगे बढ़ेंगे तो देश आगे बढ़ेगा. हमारा प्रयास है कि राज्यों को न्यूज18 इंडिया के मंच पर लाया जाए और बेहतर भविष्य के लिए उनकी योजनाओं और रोडमैप पर सार्थक चर्चा की जाए.
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 14:31 IST