Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़India Diamond States Summit: पहली बार एमएसडी को देखकर नर्वस हो गया...

India Diamond States Summit: पहली बार एमएसडी को देखकर नर्वस हो गया था-मंडल

India Diamond States Summit Chhattisgarh:  News18 की इंडिया डायमंड स्टेट्स समिट में क्रिकेटर अजय मंडल ने शिरकत की. उन्होंने एक मैच में सात ओवर में सात रन देकर 7 विकेट लिए. 8वीं पॉजिशन पर मंडल ने डबल सेंचुरी भी लगाई है. उन्होंने बताया कि मैंने सोचा कि दिनभर बैटिंग करनी है. और, कुछ ज्यादा सोचा नहीं. लोग मुझे बॉलर समझ रहे थे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देखकर मैं नर्वस हो गया था. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. धोनी की मैं किट देख रहा था. उनका बैट बाकी बैट से भारी था. धोनी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करना जानते हैं. उन्हें फील्ड पर पता होता है कि पूरी दुनिया उन्हें देख रही है.

मैंने रवींद्र जडेजा का बैट संभालकर रखा है. फील्ड पर विराट कोहली से ज्यादा अग्रेशन किसी में नहीं. वे क्रिकेट को कितना प्यार करते हैं, वो दिखता है. लेकिन, फील्ड के बाहर बहुत नम्र हैं. उन्होंने मुझे लंबा समय दिया. मैंने बहुत कुछ सीखा. फील्ड पर विराट कोहली से ज्यादा अग्रेशन किसी में नहीं. वे क्रिकेट को कितना प्यार करते हैं, वो दिखता है. लेकिन, फील्ड के बाहर बहुत नम्र हैं. उन्होंने मुझे लंबा समय दिया. मैंने बहुत कुछ सीखा. माता-पिता ने मेरे पीछे बहुत मेहनत की है. उन्होंने बताया कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से भी मैंने बात की है. उनकी टिप्स मुझे करियर संवारने में बहुत काम आएंगी.

अजय मंडल ने कहा कि मैं भारत का बेहतरीन बल्लेबाज बनना चाहता हूं. मैं अपना रोल मॉडल खुद ही बनना चाहता हूं. उन्होंने बताया कि मेरी रिंकू सिंह से बात होती रहती है. वह पहले बॉलिंग करता था. इन दिनों क्रिकेट बहुत ज्यादा हो गया है. जब भी मुझे अपने लिए समय मिलता है तो मैं उसका पूरा फायदा उठाता हूं. मैं खाना भी बनाता हूं. मैं मूवी देखता हूं. मुझे मनोज वाजपेयी और मनोज त्रिपाठी पसंद हैं.

गौरतलब है कि, News18 की इंडिया डायमंड स्टेट्स समिट देश के राज्यों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों को जानने और समझने की एक पहल है. Diamond states summit के सफर की शुरूआत मध्य प्रदेश से हुई थी. अब इसके दूसरे पड़ाव में न्यूज18 इंडिया पहुंचा है. धान और धर्म की नगरी छत्तीसगढ़ में. न्यूज18 इंडिया डायमंड स्टेट्स समिट छत्तीसगढ़ सरकार के उन प्रयासों को सामने लाने की कोशिश है जिनके जरिये राज्य प्रगति की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है. राज्य आगे बढ़ेंगे तो देश आगे बढ़ेगा. हमारा प्रयास है कि राज्यों को न्यूज18 इंडिया के मंच पर लाया जाए और बेहतर भविष्य के लिए उनकी योजनाओं और रोडमैप पर सार्थक चर्चा की जाए.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments