Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़India Diamond States Summit: सीएम साय बोले- हमने जनता का विश्वास हासिल...

India Diamond States Summit: सीएम साय बोले- हमने जनता का विश्वास हासिल किया

India Diamond States Summit Chhattisgarh: न्यूज 18 इंडिया के महामंच डायमंड स्टेट्स समिट छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अलग राज्य का निर्माण किया. यह सोचकर किया गया कि छत्तीसगढ़ का विकास होगा. यहां पहले कांग्रेस की सरकार बनी. उसके बाद जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया. उस वक्त डॉ. रमन सिंह ने पीएम वाजेपेयी के सपने को साकार करने की कोशिश की. पहले यहां गरीबी थी, भुखमरी थी, बच्चे भूख से मर भी जाते थे. इसके बाद छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को भुखमरी से निकाला. आज यहां भुखमरी नहीं है. अब राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है. सीएम विष्णुदेव साय से News18 इंडिया और हिंदी डिजिटल के मैनेजिंग एडिटर ज्योति कमल ने खास बातचीत की.

सीएम साय ने कहा कि अब हमारा प्रदेश पिछड़ा नहीं रहा, उससे बाहर निकल रहा है. राज्य सड़क, बिजली, पानी, उद्योग में विकास कर रहा है. हमने सबसे बड़ी चुनौती जनता के विश्वास को हासिल किया है. पीएम मोदी की गारंटी पर जनादेश मिला है. सात महीने में पीएम मोदी की गारंटी का बहुत सा काम हो रहा है. किसानों का, महिलाओं का, बच्चों का, बुजुर्गों का पूरा खयाल रखा जा रहा है. जनता का हमारे प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है. पार्टी ने, जनता ने हम पर विश्वास जताया. जनता ने मुझे तीन बार विधायक, 4 बार सांसद बनाया. मुझे पीएम मोदी के शासन के प्रथम कार्यकाल में राज्य मंत्री बनने का मौका मिला. हमारा सौभाग्य है कि हमें जनता का आशीर्वाद मिला. हम मुख्यमंत्री बने.

कांग्रेस के शासनकाल में घोटाले हुए- सीएम साए
कांग्रेस ने जनता का विश्वास खो दिया. उसकी सरकार में हर तरह का घोटाला हुआ. आज कांग्रेस के शासनकाल में घोटाले करने वाले लोग लगातार जेलों में जा रहे हैं. आज कांग्रेस के शासनकाल में घोटाले करने वाले लोग लगातार जेलों में जा रहे हैं. बीजेपी ने महिलाओं पर फोकस किया. महिलाओं के विकास के लिए हमारी सरकार लगातार काम रही है. उनके लिए कई योजनाए हैं. महतारीवंदन योजना से उनका जीवन बदल गया. बीजेपी की सरकार गरीबों की सरकार है. हम लोगों को बिजली सस्तीदरों पर देने की कोशिश कर रहे हैं. हमने मात्र 20 पैसा प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली के दाम बढ़ाए हैं. उद्योगपतियों का भी ख्याल रखा.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments