अस्पताल में हो गई बच्ची की मौत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में तांत्रिक से झाड़ फूंक कराने के चक्कर में एक बच्ची की मौत हो गई। अगर, उसे समय पर उचित इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
दरअसल, टीकमगढ़ शहर से लगे सागर जिले के गांव जालमपुर की रहने वाली शिवानी को बीती रात करीब 3:00 बजे सोते समय सांप ने डस लिया। इसकी जानकारी लगने पर परिजन बच्ची को टीकमगढ़ जिले के सुप्रसिद्ध बगाज माता मंदिर पर ले जाया गया। लोगों का मानना है कि इस मंदिर की परिक्रमा करने से सर्प, कुत्ता, और बिच्छू के काटने का जहर खत्म हो जाता है।
बालिका के परिजनों ने बताया कि उन्होंने मंदिर पहुंचकर बेटी को परिक्रमा कराई, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। इसके बाद उसे लेकर टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी जिला चिकित्सालय को दी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।