Wednesday, February 5, 2025
Homeमध्यप्रदेशMP News: चोरी के मुरूम ले जा रहे चार हाइवा जब्त, कार्रवाई...

MP News: चोरी के मुरूम ले जा रहे चार हाइवा जब्त, कार्रवाई के लिए पुलिस ने खनिज विभाग के हवाले किया


पुलिस ने पकड़े वाहन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस ने मुरूम की चोरी करते चार हाइवा वाहन को रोका, जिनके वाहन चालक दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी खनिज विभाग को देते हुए आगे की कार्रवाई के लिए सौंपा दिया। 

Trending Videos

जानकारी के अनुसार जिले की कुठला पुलिस ने एमपी सीजी पासिंग 4 हाइवा वाहनों को रोका, जांच दौरान उनमें मुरूम लोड पाई गई जो क्षमता से अधिक भरी हुई थी। पुलिस के मुताबिक एसपी अभिजीत रंजन के निर्देशन पर रात्रि कालीन गश्त और वाहनों की चैकिंग इंद्रानगर इलाके में स्थित पहलवान ढाबे के पास लगाई गई थी। जहां मुरूम से लोड हाइवा क्रमांक सीजी04 एनवी 5599 मिला, जिसके मुरूम परिवहन संबंधित कागजात दुरुस्त मिले। लेकिन, वाहन ओवरलोड पाए जाए पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

कुठला टीआई अभिषेक चौबे ने बताया की अवैध रूप से मुरूम का परिवहन करते 4 वाहन को रोका गया। जिनमें से एक का 11 हजार रुपये का चालान काटा गया। वहीं, वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजेड 7849, एमपी 21 एच 1426 और एमपी 21 एच 1746 में खनिज से जुड़े कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत न करने कर तीनों वाहनों के विरुद्ध धारा 106 बीएनएसएस का इस्तगासा तैयार करते हुए मामले को अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंप दिया गया। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments