03
हरेली त्योहार के दिन पकवान के रूप में घरों में गुड़ वाला चीला, ठेठरी, खुर्मी, गुलगुले और खीर-पूड़ी समेत कई तरह के स्वादिष्ट पकवान और व्यंजन घरों में बनाए जाते हैं. इस दिन सभी अपनी गाय, भैंस, बैल और अन्य मवेशियों को बीमारी से बचाने के लिए बगरंडा और नमक खिलाते हैं. इसके अलावा लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर नीम की टहनी भी बांधते हैं. ऐसी मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर नीम की टहनी बांधने से घर में किसी तरह की गंभीर बीमारी का प्रकोप नहीं पड़ता है.