Monday, March 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में 424 स्कूल बस जानलेवा : ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने लिया एक्शन,...

नोएडा में 424 स्कूल बस जानलेवा : ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने लिया एक्शन, अब सड़क पर नहीं दौड़ेंगी 

Google Image | Symbolic Image




Noida News : नोएडा में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने स्कूल बस संचालकों पर बड़ा एक्शन लिया है। डिपार्टमेंट ने मंगलवार को 424 जर्जर बसों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया है। इनमें से 160 बसों की फिटनेस काफी समय पहले ही समाप्त हो चुकी थी। डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस और चेतावनी के बावजूद स्कूल बस संचालकों ने इनकी फिटनेस दुरुस्त नहीं कराई। जर्जर स्कूल बसों में सफर करने वाले बच्चों की जान जोखिम में थी। अब ऐसी बसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

शासन को भेजी थी सूची

मंगलवार को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 424 बसों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया। इनमें 264 ऐसी बसें हैं, जिनकी एनजीटी के मानकों के अनुसार निर्धारित समयावधि समाप्त हो चुकी है। विभाग ने इनके संचालकों को चेतावनी जारी की थी कि वे वाहनों को दूसरे जिलों में स्थानांतरित करा लें। लेकिन संचालकों ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद विभाग ने इन स्कूल बसों की सूची शासन को भेजी थी। शनिवार को शासन से निर्देश मिलने के बाद विभाग ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है।

चेतावनी की थी जारी 

ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने से पहले ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने सभी बस चालकों को अंतिम चेतावनी जारी की थी। सभी को निर्देश दिए गए थे कि वह स्कूलों में प्रयुक्त अपनी बसों की जांच करा लें। उस समय 267 स्कूल बसें ऐसी थीं, जो खराब पाई गई थीं। इनमें से कुछ संचालकों ने अपनी बसों की मरम्मत करा ली थी। इसके बाद भी 160 बसें अनफिट पाई गईं। 

अधिकारी का बयान 

एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि ऐसी बसों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। बसों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। पंजीकरण निरस्त होने के बाद भी यदि यह बसें चलती पाई गईं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments