Tricity Today | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में एक दसवीं कक्षा के छात्र का शव उसके घर में मिला है। लाश को पंखे से लटका देख परिजनों की चीख निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में अभी तक सुसाइड का कारण पता नहीं चल पाया है।
पंखे से लटका मिला शव
पुलिस के मुताबिक सोमवार को बरौला गांव में रहने वाले चंद्र कुमार के 17 वर्षीय बेटे शिवम ने अपने घर पर पंखे से फंदे लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला है कि मृतक दसवीं कक्षा का छात्र था। वहीं घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ करके आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।