राकेश यादव, रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा, कोरबा, मुंगेली सहित 23 जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के दक्षिण और पूर्वी हिस्से में चक्रवात बना हुआ है. इसकी ऊंचाई 7 किमी से ज्यादा है. इसके अलावा एक ट्रफ लाइन कोंटाई, पेंड्रा रोड और बीकेनेर से बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य हिस्से तक एक ट्रफ लाइन जाती नजर आ रही है. इन सब वजहों से राज्य में जोरदार बारिश होगी. दूसरी ओर, भारी बारिश की वजह से कई जिगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं. राजनांदगांव में दो दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस वजह से शिवनाथ नदी उफान पर है.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, कोरिया, बीजापुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कांकेर, बिलासपुर, सुकमा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दंतेवाड़ा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोंडागांव, मुंगेली, बस्तर, कोरबा, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, गरियाबंद, राजनांदगांव, धमतरी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, दुर्ग, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा में जोरदार बारिश होगी. 29 जुलाई को कांकेर के भानुप्रतापपुर स्टेशन और राजनांदगांव में 8 सेमी पानी गिरा. बारिश की वजह से कई जिलों में तापमान गिर गया है. रायपुर का तापमान 28 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, जबिक दुर्ग का तापमान 26 के आसपास रिकॉर्ड किया गया.
शिवनाथ नदी उफान पर
दूसरी ओर, राजनांदगांव जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही रुक-रुक के बारिश हो रही है. इस वजह से यहां शिवनाथ नदी उफान पर है. इसका जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन ने शिवनाथ नदी के किनारे बसे गांव में अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जान की व्यवस्था की जा रही है. नदी खतरे की निशान से ऊपर बह रही है. शिवनाथ नदी का रौद्र रूप देखा जा सकता है.
बलरामपुर | 34.6 डिग्री |
दुर्ग | 26.8 डिग्री |
रायपुर | 28.7 डिग्री |
बिलासपुर | 27.2 डिग्री |
राजनांदगांव | 27 डिग्री |
Tags: Chhattisgarh news, Monsoon news, Monsoon Update
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 09:36 IST