Tuesday, January 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा महामाया से चिल्ला तक सफर होगा आसान : एफओबी शिफ्टिंग की...

नोएडा महामाया से चिल्ला तक सफर होगा आसान : एफओबी शिफ्टिंग की तैयारी, टेंडर जारी

Tricity Today | Symbolic Photo




Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने महामाया से चिल्ला बॉर्डर मार्ग पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सेक्टर-16 ए और 95 दलित प्रेरणा स्थल के मध्य स्थित एफओबी नुमा स्काईवॉक को स्थानांतरित करने की योजना बनाई गई है। यह कदम सड़क चौड़ीकरण की दृष्टि से उठाया जा रहा है।

सड़क विस्तार में बाधा 

नोएडा प्राधिकरण के इंजीनियरों के अनुसार, वर्तमान स्काईवॉक की संरचना, विशेषकर लिफ्ट और सीढ़ियों का हिस्सा, सड़क विस्तार में बाधा उत्पन्न कर रहा है। इसके अलावा सेक्टर-16 से आने वाले यातायात के लिए भी यह समस्या बन रहा है। स्काईवॉक के स्थानांतरण से दोनों ओर से सड़क चौड़ीकरण संभव हो सकेगा।

राज्य सरकार से लेनी होगी अनुमति 

यह स्काईवॉक मूल रूप से दलित प्रेरणा स्थल के निर्माण के दौरान स्मारक समिति द्वारा बनवाया गया था। अत इसके स्थानांतरण के लिए नोएडा प्राधिकरण को राज्य सरकार के माध्यम से समिति की अनुमति लेनी होगी। प्राधिकरण जल्द ही इस संबंध में सरकार को पत्र भेजेगा।


प्राधिकरण में जारी किया टेंडर 

इसी बीच नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-15ए और 16ए के मध्य फिल्म सिटी मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण का टेंडर जारी किया है। लगभग 70 लाख रुपये की इस परियोजना के लिए चार एजेंसियों ने रुचि दिखाई है, जिनमें से एक को दस्तावेज़ जांच में अयोग्य पाया गया। शेष तीन एजेंसियों के बीच वित्तीय बोली खोली जाएगी और न्यूनतम लागत प्रस्तावित करने वाली एजेंसी का चयन किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments