Tricity Today | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में चोरों का आतंक जारी है। जिले के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने आधा दर्जन वाहन चोरी कर लिए। थाना सेक्टर-49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी स्कूटी से बैटरी चोरी हो गई है। वहीं, सेक्टर-62 स्थित एक कमर्शियल टावर के बाहर से अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। इसके अलावा और भी कई वारदातें जिले में हुई है।
कई जगहों पर हुई वारदात
बताया जा रहा कि कई जगहों पर वाहन चोरी की घटना लगतार हुई है। पीडि़त के अनुसार उन्होंने अपनी स्कूटी थाना सेक्टर-49 में सेक्टर-51 के पास ई- स्कूटी खड़ी की थी। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनकी ई- स्कूटी की बैटरी चोरी कर ली। वहीं, थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 स्थित एक कमर्शियल टावर के बाहर से अज्ञात बदमाशों ने अनुज चौहान की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। थाना सेक्टर-113 में भी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। अज्ञात बदमाशों ने थाना सेक्टर-122 स्थित श्रमिक कुंज के पास से नितिन की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि पीडि़त के अनुसार उन्होंने अपनी बाइक अपने घर के बाहर खड़ी की थी। थाना फेस-2 में अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी होजरी कंपलेक्स स्थित एक फैक्ट्री से चोरी कर ली और मनजीत कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी स्कूटी चोरी कर ली, सब्जी मंडी से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी कर ली, हिमांशु पुत्र देवेंद्र कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी गए थे। विभिन्न जगहों से आधा दर्जन वाहन चोरी नोएडा।
लगातार हो रही वारदातें
पिछले करीब एक महीने से लगातार वाहन चोरी की वारदातें बढ़ती नजर आ रही है। पुलिस के पास करीब दर्जनों रिपोर्ट आयी है, लेकिन एक भी चोरी हुए वाहन का कुछ अतापता नहीं है। नोएडा में लगातार लोग इन चोरियों के कारण अपने वाहन भी पार्क करने में घबरा रहे है। ये वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है, अगर पुलिस गंभीरता से इस पर काम करे तो वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।